राजकोट : गुरुवार देर रात गुजरात के राजकोट जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कोविड अस्पताल(Rajkot Covid-19 Hospital) में जबरदस्त आग लग गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया. मगर हादसे में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई. एक मरीज की हालत चिंताजनक है. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.माना जा रहा है कि मशीनरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. अस्पताल का नाम उदय शिवानंद कोविड अस्पताल है. जिसके आईसीयू वार्ड में यह आग लगी थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान हॉस्पिटल में करीब 33 मरीजों का इलाज चल रहा था. हादसे से जिन मरीजों को बचा लिया गया है उन्हें दूसरे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
गुजरात में चौथी घटना
उदय शिवानंद अस्पताल को सितंबर में ही कोविड सेंटर के रूप में मंजूरी दी गई थी. गुजरात के किसी अस्पताल में अगस्त से अब तक आगजनी की यह चौथी घटना है. बताया जा रहा है कि मृतकों में से कुछ ने हॉस्पिटल में एक-एक लाख रुपए डिपॉजिट भी कराए थे.