बिलासपुर। शहर से लगे सकरी थाने के ग्राम घुरू में बकरा और शराब की पार्टी के दौरान हुए झगड़ा इतना बढ़ा कि नशे में धुत एक युवक ने दूसरे को मार डाला। मृतक आरोपी का रिश्ते में चाचा लगता है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात राजू यादव नाम के युवक ने पूजा पाठ के समापन के बाद एक पार्टी रखी थी, जिसमें बकरे और शराब की व्यवस्था की गई थी। राजू का चचेरा भाई विष्णु यादव (30 वर्ष) अपने परिवार के साथ इस पार्टी में गया था। वहां पर सभी ने शराब पी और मटन खाया। इस दौरान राजू यादव के भतीजे विद्यानंद उर्फ बोदू ने किसी बात पर विष्णु यादव से विवाद शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि विद्यानंद उससे खींचते हुए घर से बाहर ले आया और लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। जब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तो विद्यानंद वहां से फरार हो गया। इधर घर के लोग विष्णु को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है।