बिलासपुर, 5 अप्रैल। खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि में आज सुबह से चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते बिलासपुर रेलवे जोन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर हुआ है। कल शाम से ही कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से रवाना किया गया जा रहा है। स्थिति कल 6 अप्रैल  को सामान्य होने की बात कही गई है।

आज 5 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा से रवाना होने वाली मुंबई मेल, शालीमार से रवाना होने वाली कुर्ला एक्सप्रेस, रानी कमलापति से रवाना होने वाली सांतरागाछी एक्सप्रेस, मुंबई से रवाना होने वाली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस तथा सांतरागाछी से रवाना होने वाली जबलपुर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। 6 अप्रैल को राजेन्द्र नगर से दुर्ग के लिए साउथ बिहार एक्सप्रेस भी रवाना नहीं होगी।

आज 5 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़गपुर – मिदनापुर – आद्रा – तालगरिया – बोकारो स्टील सिटी – रांची – नुआगांव – राउरकेला होकर चलाई जा रही है। 4 अप्रैल, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़कपुर होकर चलाई जा रही है। 4 अप्रैल को ही कुर्ला से रवाना होने वाली कामाख्या एक्सप्रेस राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़कपुर होकर चलाई जा रही है। 4 अप्रैल को राजेंद्रनगर से रवाना हुई दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग अनारा-राउरकेला-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल होकर चल रही है। आज 5 अप्रैल को हावड़ा से मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस खड़गपुर–मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची- नुआगांव-राउरकेला होकर रवाना की गई है। 5 अप्रैल को ही सांतरागाछी से नान्देड एक्सप्रेस मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव- राउरकेला होकर चलाई जा रही है। 4 अप्रैल को मुंबई से हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर- चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर- खड़कपुर होकर रवाना की गई। 4  अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से पुरी उत्कल एक्सप्रेस ईब-झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर जंक्शन होकर चलाई गई। 5 अप्रैल को शालीमार से कुर्ला एक्सप्रेस खड़कपुर-मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी – रांची – नुआगांव – राउरकेला होकर चलाई जा रही है। 4 अप्रैल को मुंबई से हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना की गई। आज 5 अप्रैल को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस सम्बलपुर जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलाई जा रही है। 4 अप्रैल को भुज से शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना की गई। 4 अप्रैल को ही कुर्ला से सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग राउरकेला-रांची-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर होकर चलाई गई है। आज 5 अप्रैल को मुंबई से हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर चलाई जा रही है। 5 अप्रैल को अहमदाबाद से हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला-रांची-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर होकर रवाना की गई। 5 अप्रैल को ही योगनगरी ऋषिकेश से पुरी उत्कल एक्सप्रेस ईब-झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर जंक्शन होकर चलाई जा रही है।

इसके अलावा राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को भी आज 5 अप्रैल को रद्द कर दी गई। 6 अप्रैल को सांतरागाछी से रानी कमलापति एक्सप्रेस और जबलपुर से सांतरागाछी एक्सप्रेस भी रवाना नहीं होगी।

गर्मी के दिनों में लंबे समय से आरक्षण करा चुके हजारों यात्रियों को ट्रेनों के अचानक रद्द होने से भारी परेशानी हुई है। आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से खड़गपुर रेल मंडल के खेमासुली और आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन पर आरक्षण की मांग को लेकर आज सुबह 6 बजे से रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here