बिलासपुर जिले में एक ही दिन में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हत्या की घटनाएं सामने आईं हैं। तखतपुर, सीपत और मस्तूरी थाना क्षेत्रों में ये हत्याएं हुईं। पुलिस ने तीनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और दो मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

तखतपुर: प्रेमी ने गला दबाकर की प्रेमिका की हत्या

तखतपुर में किराये के इस मकान में हुई हत्या।

तखतपुर थाना क्षेत्र में, एक विवाहित युवक ने अपनी प्रेमिका को किसी अन्य युवक के साथ देखकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी नरेंद्र सोनकर (40), मुंगेली जिले के ठकरीकापा गांव का निवासी है। वह अपनी प्रेमिका लता सोनकर (35) को भगाकर टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास किराये के मकान में रख रहा था। घटना तब हुई जब नरेंद्र ने लता को दूसरे युवक के साथ घूमते देखा। घर लौटकर जब उसने लता से सवाल किया तो वह गोलमोल जवाब देने लगी, जिससे नाराज होकर उसने लता का गला दबा दिया। मकान मालिक गुल्लू ठाकुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

सीपत: शराबी पति ने पत्नी की जान ली
सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में रामफल उर्फ नाना शिकारी (36) ने अपनी पत्नी मुमताज शिकारी (36) की हत्या कर दी। दोनों के बीच महीनेभर से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम को दोनों ने शराब पी और इसी दौरान उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि रामफल ने गुस्से में आकर मुमताज की टंगिा व लकड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद उसकी 6 वर्षीय बेटी ने पड़ोसियों को जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मस्तूरी: युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद
मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत करियाताल गाँव में 20 वर्षीय युवक युवराज सिंह उर्फ बंटी का शव नहर के पास बुरी हालत में मिला। शव को जलाने की भी कोशिश की गई, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह मान रही है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसमें सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

(Reports: blive Desk/ टेकचंद कारड़ा , तखतपुर)

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here