सीवीआरयू एवं 7 सीजी बटालियन का आयोजन
बिलासपुर। आजादी के 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय के गोद ग्राम टाडा में शहीद भंवर सिंह के परिवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से प्राप्त स्मृति चिन्ह को 7 सीजी बटालियन के अधिकारियों ने शहीद परिवार को प्रदान किया। विश्वविद्यालय ने उन्हें शाल व श्रीफल प्रदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर आव्हान किया है कि देश के सभी शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाए। सम्मान के लिए 7 सीजी बटालियन को स्मृति चिन्ह प्राप्त हुआ है। सीवीआरयू के गोद ग्राम टाडा निवासी शहीद भंवर सिह, सिपाही 1965 में कश्मीर में शहीद हो गए थे। इस अवसर पर शहीद भंवर सिह सिपाही के पुत्र लखनलाल को विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एस.के.दास, ग्रुप कमांडर एनसीसी, कर्नल एस.के.गुप्ता सीईओ 7 सीजी बटालियन, उप कुलसचिव लोकेश थीटे, डॉ.एम.के.तिवारी प्राचार्य इंजीनियरिंग,डीएसडब्लूडॉ.मनीष उपाध्याय, डीन एजुकेशन डॉ. जयशंकर यादव,एनसीसी अधिकारी संदीप सिंह, गोद ग्राम प्रभारी डॉ अनुमन तिवारी, सुबेदार जगदीश चंद्र,हवलदार प्रमोद पटेल सहित एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।