मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव आगे चल रहे हैं। यहां सीधे मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का सीधे मुकाबला भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह से है। भाजपा प्रत्याशी से केके ध्रुव 2300 वोट से आगे चल रहे हैं।
बता दें अजित जोगी के निधन के बाद से मरवाही विधानसभा सीट खाली थी। 3 नवंबर को यहां उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हुई। आज वोटों की गिनती चल रही है।
बता दें उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किए हैं। अमित और ऋचा जोगी की जाति प्रमाण पत्र रद्द होने से दोनों चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया, डाक मतपत्रों की गिनती के बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए 4 कक्ष बनाए गए हैं। इनमें से 3 में ईवीएम और एक कक्ष में डाक मतपत्रों की गिनती होगी। पहले कक्ष में 6 टेबल लगाए गए हैं। दूसरे और तीसरे कक्ष में 4-4 टेबल व डाक मतपत्रों की गिनती के लिए भी 4 टेबल लगाए गए हैं।
इन नियमों का करना होगा पालन
अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता मतगणना केंद्र में किसी भी प्रकार की वस्तु जैसे- पेन, पेंसिल, केलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
सभी आवश्यक सामग्री निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा।
प्रवेश पासधारी मतगणना अभिकर्ता जिस कक्ष के लिए निर्धारित किए गए हैं, वे सिर्फ उसी कक्ष में रह सकते हैं। अन्य कक्षों में जाना प्रतिबंधित होगा। पेंड्रा रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय परिसर में 286 मतदान केंद्रों के लिए मतगणना 21 चक्रों में होगी।
मरवाही विधानसभा सीट
कुल मतदाता : 1 लाख 91 हजार 4
कुल वोटिंग : 1 लाख 48 हजार 772 (77.89%)
पुरुष मतदाता : 79.69 प्रतिशत
महिला मतदाता : 76.20 प्रतिशत
थर्ड जेंडर मतदाता : 75 प्रतिशत
यह उम्मीदवार चुनाव मैदान में, मुख्य मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच
उम्मीदवार पार्टी
डॉ. गंभीर सिंह भाजपा
डॉ. केके ध्रुव कांग्रेस
उर्मिला मार्को राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
रितु पेन्द्राम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
पुष्पा कोर्चे अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
वीर सिंह नागेष भारतीय ट्राइबल पार्टी
लक्ष्मण पोर्ते भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी
सोनमति सलाम निर्दलीय