रायपुर : मरवाही उपचुनाव को लेकर होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच चुके है. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि आज होने वाली बैठक में प्रत्याशी का नाम तय कर लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा है कि इसकी घोषणा कांग्रेस आलाकमान के मुहर के बाद ही की जाएगी.पीएल पुनिया ने कहा कि सोनिया गांधी के निर्णय के बाद ही मरवाही चुनाव के प्रत्याशी का ऐलान किया जाएगा. वहीं रेणू जोगी के सुझाव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सुझाव मानती है. दूसरी पार्टी के लोग क्या कहते हैं उससे हमें मतलब नहीं है.उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान बिल का कल विरोध करने जा रही है. केंद्र सरकार ने किसानों के साथ जो धोखा किया है उसके विरोध में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. जब तक यह कानून वापस नहीं होगा तब तक यह विरोध जारी रहेगा.बता दें कि रेणू जोगी ने मांग की थी कि मरवाही सीट से पूर्व मुख्यमंत्री की बहू चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसे में जिस तरह अमेठी सीट से सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने पर बसपा और सपा वहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारते उसी तरह से कांग्रेस को मरवाही से अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करना चाहिए. क्योंकि अजीत जोगी ने कांग्रेस के लिए काफी योगदान दिया है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here