बिलासपुर। हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने अखंड धरना आंदोलन कोरोना वायरस से रोकथाम के उपायों के साथ जारी रखा है। आंदोलन कारी सीमित संख्या में मास्क लगाकर धरने पर बैठ रहे हैं। रविवार को जनता कर्फ्यू के कारण धरना आंदोलन रात नौ बजे से 11 बजे तक दिया जायेगा।
राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में हवाई सेवा के लिए धरना आंदोलन 148वें दिन जारी रहा। मास्क लगाकर तीन-तीन फीट की दूरी पर बैठकर धरना दिया गया। धरने के दौरान कई बार सेनेटाइजर का प्रयोग उन्होंने किया। उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की। कल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य अखंड धरना रात 9 बजे से 11 बजे तक रखने का निर्णय लिया है।
धरने में आज देवेंन्द्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भंडारी, राकेश शर्मा, कप्तान खान, नरेश यादव, संतोष यादव, मनोज श्रीवास, संजय पिल्ले, अनिल शुक्ला, अभयनारायण राय, गणेश खाण्डेकर, रघुराज सिंह, संतोष पिपलवा, विक्की नारवानी, सातीनराम, बाबर अली, केशव गोरख, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।