उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 40 लोगों की मौत की आशंका है, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं हैं। यह घटना उस समय हुई जब हाथरस के सिकंदरा राऊ कस्बे में एक प्रवचनकार अपने अनुयायियों को विशेष रूप से बनाए गए टेंट में संबोधित कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए। घटना का विस्तृत ब्यौरा जुटाया जा रहा है।