बिलासपुर। मस्तूरी पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्लॉट के पंप हाउस में चल रहे जुए के  फड़ पर छापा मारकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनसे 2 लाख 36000 रुपए 2 कार और 5 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। गिरफ्तार अधिकांश जुआ खेलने के आरोपी बिलासपुर शहर के हैं।

एसपी रोहित झा व एसडीओपी सृष्टि चंद्राकर ने बताया कि मस्तूरी थाना प्रभारी की टीम ने कोदाउबंद खार के पास चंद्रशेखर राठौर के प्लाट में आज छापा मारा। इस प्लाट के पंप हाउस में 15 जुआरी पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों में अमित कुमार कुम्हारपारा बिलासपुर, शिव नारायण कौशिक मंगला, राजकुमार कश्यप तिफरा, संतोष कुमार धुरी ग्राम कोरमी, हरनारायण राठौर गतौरा, संतोष कुमार सोनकर करबला चौक, शिरीष कश्यप इमली पारा, शिव कुमार साहू तिफरा, विजय बजाज सिंधी कॉलोनी बिलासपुर, चंद्रशेखर राठौर गतौरा, विनय प्रजापति इमलीपारा, पंकज कश्यप कुदुदंड, चांद मोहम्मद तारबाहर, सुरेश कुमार राठौर गतौरा तथा सतीश राठौर गतौरा शामिल हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here