इंजीनियरों के फोन नंबर सार्वजनिक होंगे, सुबह फील्ड में दोपहर दफ्तर में मौजूद रहेंगे

बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने आज नगर निगम के अधिकारियों को शहर में हो रहे अवैध निर्माण व खाली जमीन पर अवैध प्लाटिंग को रोकने का सख्त निर्देश दिया है। एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा वे फिर करेंगे और शिकायत आने पर भवन शाखा के अधिकारियों के अलावा जोन कमिश्नर भी जिम्मेदार होंगे।

महापौर यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय सहित अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और जनता के सेवक के रूप में कार्य करें। आम लोगों से सम्मानजनक व्यवहार करें।

पांडेय ने अवैध प्लाटिंग तथा भवन निर्माण एक्ट की जानकारी देने के लिये एक प्रशिक्षण भी रखने को कहा है। बैठक में आयुक्त ने जोन स्तर पर अधोसंरचना मद के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने जोन कमिश्नरों से सभी इंजीनियरों का नंबर बोर्ड लगाकर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया ताकि कार्यालय में न मिलने पर लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। आयुक्त ने इंजीनियरों को सुबह फील्ड में रहने और दोपहर में कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here