27 करोड़ रुपये की मंजूरी के लिए माना मुख्यमंत्री का आभार, युवा यादव समाज के सदस्य 76वें दिन बैठे धरने पर
बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 76वें दिन युवा यादव समाज के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। आज धरना आंदोलन में समिति से पूर्व से ही जुड़े रहे रामशरण यादव महापौर बनने के बाद पुनः एक बार आंदोलन में शामिल हुए।
सभा में रामषरण यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 27 करोड़ की राशि प्रदान करने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस राशि से 3सी केटेगरी का एयरपोर्ट ही बन पायेगा, जबकि भविष्य को देखते हुए हमें रायपुर और झारसुगुड़ा की तरह 4सी केटेगरी का अत्याधुनिक एयरपोर्ट चाहिए। इसके लिए निगम की पहली ही सामान्य सभा में एक प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जायेगा, जिससे कि 3सी एयरपोर्ट बनने के साथ-साथ 4सी एयरपोर्ट परियोजना की मंजूरी भी हमें मिल जाये। यादव ने कहा कि जब तक 4सी एयरपोर्ट नहीं होगा, बिलासपुर में बोईंग और एयरबस जैसे बड़े विमान नहीं उतर सकेंगे।
सभा में युवा यादव समाज के बद्री यादव और नीलेश गोप ने कहा कि 4सी एयरपोर्ट के लिए केन्द्र सरकार को भी कम से कम 100 करोड़ रुपये मंजूर करना चाहिए। राहुल यादव और नरेश यादव ने कहा कि यह खेद का विषय है कि हजारों करोड़ रुपये केन्द्र सरकार को करों के रूप में देने वाले बिलासपुर अंचल को आंदोलन के लिय बाध्य होना पड़ रहा है। चकरभाठा एयरपोर्ट बनने से कोरिया, कोरबा, पेण्ड्रारोड, सरगुजा, रायगढ़, जशपुर, मुंगेली-जांजगीर-चांपा-बलौदा बाजार और बेमेतरा जिले को हवाई सुविधा रायपुर के मुकाबले 100 किलोमीटर पहले ही मिल सकेगी। पूर्व पार्षद भागीरथी यादव ने स्वीकृत राशि से एयरपोर्ट पर जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की। युवा यादव समाज से अमन यादव, अतुल यादव, हिमांशु यादव, राज यादव व अभिषेक यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
सभा को मनोज तिवारी, सुनील शुक्ला, गणेश खाण्डेकर, डॉ.चुन्नीलाल देवांगन व सुशांत शुक्ला ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह और अभिषेक सिंह ने किया। आज धरना आंदोलन में अशोक भण्डारी, शेख अल्फाज, श्याम पटेल, कमल सिंह ठाकुर, मनीष पाली, अभिषेक चौबे, केशव गोरख, राकेश, पवन पाण्डेय, हमीद खान, संतोष पिपलवा, पंकज सिंह, मनोज श्रीवास, भुट्टो राज, लालजी कौशल, शम्मी सहगल, मनीष सक्सेना, पप्पू तिवारी, जानसार अख्तर, यतीश गोयल, रघुराज सिंह, राकेश सिंह, विवेक गोले, नरेन्द्र सोनी आदि षामिल हुये।
अखण्ड धरना आंदोलन के 77वें दिन शहीद हेमू कालानी सांस्कृतिक मण्डल और सिंधु सेवा समिति के सदस्य धरने पर बैठेंगे।