बिलासपुर। प्रदेश के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा से बुधवार को हाईकोर्ट में गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की। इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक के बाद गृहमंत्री चकरभाठा स्थित एक निजी होटल में कुछ देर के लिए रुके, जहां बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की।
गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा से लोरमी और कोटा होते हुए बिलासपुर पहुंचे और सीधे हाईकोर्ट गए, जबकि डीजीपी अशोक जुनेजा रायपुर से आए थे। गृहमंत्री और डीजीपी के आगमन की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया। प्रोटोकॉल के तहत एसपी रजनेश सिंह, एएसपी उमेश कश्यप, और एएसपी ग्रामीण अर्चना झा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट के बाहर डीजीपी और एसपी के बीच कुछ देर चर्चा भी हुई।
गृहमंत्री और डीजीपी के शहर आने की खबर गोपनीय रखी गई थी। बताया जा रहा है कि प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चीफ जस्टिस हर साल एक बार बैठक आयोजित करते हैं, जिसमें हाईकोर्ट के सीनियर जजों के साथ सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल होते हैं। इस साल की बैठक में पहली बार गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए।