कलेक्टर ने दिया निर्देश, प्रतिदिन रिपोर्ट भी देनी होगी

बिलासपुर। जिले में ग्राम से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यालयों में आगामी एक सप्ताह तक युद्धस्तर पर सैनेटाइजेशन एवं सफाई अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने इस सम्बन्ध में सभी कार्यालयों को निर्देश दिया है।

लॉकडाउन के कारण विभिन्न शासकीय कार्यालयों को बंद रखा गया था। अब इनमें धीरे-धीरे  कामकाज शुरू किया जा रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्राम स्तर, ब्लॉक, जनपद, अनुविभाग, जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी संभागीय एवं वरिष्ठ कार्यालयों में स्वच्छता एवं सैनेटाइजेशन का वृहद अभियान चलाया जाये। इसमें स्वच्छता के सभी मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जाये। सभी कार्यालय अपने जिला कार्यालय के माध्यम से सफाई का प्रतिवेदन कलेक्टोरेट की राहत शाखा में प्रस्तुत करेंगे साथ ही जिले के वाट्सअप ग्रुप एवं वेबसाइट में भी प्रतिदिन सफाई एवं सैनेटाइजेशन के फोटोग्रॉफ अपलोड करेंगे। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी कार्यालय में गंदगी तथा सैनेटाइजेशन का अभाव दिखाई नहीं देना चाहिये।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here