बिलासपुर। सांसद छाया वर्मा ने शनिवार को लालखदान पहुंचकर वहां निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज को शुरू करने के लिए चल रहे आंदोलन का समर्थन किया और उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से मिलकर इस पर बात करने का आश्वासन दिया।
बिलासपुर प्रवास पर पहुंची वर्मा यहां प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय के अनुरोध पर आई थीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ रेलवे के अधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था, तब 10 दिन में ओवरब्रिज शुरू करने की बात कही गई थी, पर वह समय अब बीत चुका है। ओवरब्रिज चालू करने की मांग पर लालखदान में लोगों का आंदोलन चल रहा है। उन्होंने रेल रोको आंदोलन का भी निर्णय लिया है, जिसे रेलवे अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने पर स्थगित किया है।
वर्मा ने कहा कि वे नये महाप्रबंधक से इस बारे में चर्चा करेंगी और जरूरत पड़ने पर दिल्ली में रेल मंत्री व अन्य अधिकारियों से मिलेंगीं। सांसद वर्मा के साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रमोद नायक, महेश दुबे, जिला महामंत्री मनिहार निषाद, पंकज पर्ते, सत्येन्द्र कौशिक, एस. आर. टाटा, अजय काले, सुभाष सराफ आदि भी पहुंचे थे।