बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य के रूप में आज सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने शपथ ली। कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने उन्हें शपथ ग्रहण के पश्चात् पर फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
दुबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसी शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे। उनका दौरा कार्यक्रम शीघ्र जारी होगा।
छत्तीसगढ़ से ही फूलोदेवी नेताम भी राज्यसभा के लिये निर्वाचित हुई हैं, जो पारिवारिक कारणों से शपथ लेने दिल्ली नहीं जा पाईं। वे आगामी सत्र के दौरान शपथ ग्रहण करेंगीं।













