करगीरोड (कोटा)। वार्ड नंबर 13 बंधवापारा की महिला शिवकुमार धीवर, पति शिवकुमार ने बुधवार की सुबह खुद पर मिट्टीतेल छिड़ककर आग लगा ली। वह मानसिक रूप से बीमार थी।

महिला ने नल के पास खुले में आग लगाई, जिससे आसपास के पेड़-पौधे भी जल गये। नल के पास पानी से भरा टब भी मिला।

पता चला है कि वह मानसिक रूप से बीमार थी।उसका इलाज भी घर के लोगों ने कराया था लेकिन स्थिति नहीं सुधर पाई। मृतका का एक बेटा बलवीर करगीरोड रेलवे स्टेशन में आटो रिक्शा चलाता है। बहू फल दुकान चलाती है। कुछ दिन पहले ही मृतका शिवकुमारी अपनी बेटी के घर से होकर आई थी। सुबह बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करके भेजने के बाद उसने खुद पर आग लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here