अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे निवास स्थान बौरीपारा अम्बिकापुर से प्रस्थान कर दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के पश्चात दोपहर 12ः30 बजे मैनपाट के लिए प्रस्थान करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भगत संध्या 6 बजे मैनपाट से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।