कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, कश्यप ने दी सफाई- केवल डांट लगाई थी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस के एक संविदा कर्मचारी ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पीड़ित कर्मचारी खितेंद्र पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दावा किया है कि मंत्री ने कमरा समय पर न खोलने पर उन पर जूते से हमला किया, कॉलर पकड़ा और 2-3 थप्पड़ मारे, साथ ही मां-बहन की गालियां दीं। घटना शनिवार शाम जगदलपुर सर्किट हाउस में हुई, जहां पांडे पिछले 20 वर्षों से कार्यरत हैं और वे पैरालिसिस के मरीज भी हैं।

पांडे के अनुसार, वे नाश्ता तैयार कर रहे थे तभी मंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें कमरा खोलने के लिए बुलाया। मंत्री केदार कश्यप कथित तौर पर देरी से नाराज हो गए और उन पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसा व्यवहार नहीं देखा और रात में जगदलपुर कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, अभी तक एफआईआर दर्ज होने या जांच शुरू होने की कोई जानकारी नहीं है।

मंत्री केदार कश्यप ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वे दौरे से लौटकर सिर्फ कर्मचारियों को डांटा था और मारपीट या गाली-गलौज की बात पूरी तरह झूठी है। कश्यप ने इसे कांग्रेस की भ्रामक प्रचार बताया, जो मुद्दाविहीन होकर ऐसी अफवाहें फैला रही है।

घटना ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मंत्री के व्यवहार को शर्मनाक बताते हुए कहा कि एक चौथी श्रेणी के कर्मचारी पर हमला मंत्री की अहंकार और अहंता दर्शाता है। उन्होंने कश्यप के पिता बलिराम कश्यप की प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पीड़ित का वीडियो पोस्ट कर तीखी प्रतिक्रिया दी। बघेल ने पूछा कि क्या सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ही मां होती है या सबकी मां का सम्मान बराबर है? उन्होंने भाजपा से मंत्री का इस्तीफा लेने और सार्वजनिक माफी मांगने की अपील की, जिसमें रोकर माफी मांगना बेहतर होगा, लेकिन बिना रोए भी चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here