प्रभारी मंत्री ने मरवाही में आजीविका मिशन के तहत राशि बांटी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन छत्तीसगढ़ के तहत ग्राम कुड़कई एवं सदभावना भवन मरवाही में महिला स्वसहायता समूहों को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि व आपदा प्रबंधन निधि वितरण कार्यक्रम में गौरेला के 65 समूहों को 19.20 लाख, पेंड्रा के 18 समूहों को 7.95 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 5 समूहों को एक लाख रुपये की राशि का धनादेश वितरण किया।

प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने के बाद क्षेत्र के विकास की गति बेहद तीव्र हुई है और बहुत ही कम समय में जिले ने विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श किया है। स्वरोजगार के माध्यम से ग्रामीणों और महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा।

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा सहित अनेक कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि,  स्वसहायता समूह के सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

100 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष आज विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here