रायपुर: बियर के ब्रांड ख़रीदी को लेकर विभाग के दिए जवाब पर ही विधायक अजय चंद्राकर ने विभागीय मंत्री कवासी लखमा को घेर दिया। कुछ देर की बहस के बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूरे मामले की जाँच की घोषणा कर दी।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रश्न के जवाब में मिले अभिलेख के आधार पर सवाल उठाया“ये आँकड़े बताते हैं कि बीयर ख़रीदी गई और उन ब्रांडों की ख़रीद की गई जिसकी बिक्री ही नहीं हुई, इन काग़ज़ों में यह भी दर्ज है कि कालातीत होने की अवधि क्या होगी..इस अनुरुप यह बीयर कालातीत भी हो गई.. इसके लिए जवाबदेह कौन है”

विधायक अजय चंद्राकर ने यह सवाल भी उठाया कि वे ब्रांड ख़रीदे गए जिनकी बिक्री ही नहीं हुई तो आखिर इसकी ख़रीदी क्यों हुई, किसने तय किया।आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा –“इस मामले की जाँच कराई जाएगी और जो दोषी है उस पर कार्यवाही होगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here