रायपुर। राजभवन में अधिकारियों की पदस्थापना मामले में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान वहां नए सचिव अमृत खलखो के साथ सोनमणि बोरा भी मौजूद थे।

मुलाकात के बाद चौबे ने बताया कि राज्यपाल से टकराव या तल्खी जैसी कोई बात नहीं है। राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख हैं। उनके मुताबिक सरकार-राजभवन के बीच संवाद की प्रक्रिया चलती है। राज्यपाल जो जानकारी मांगेगी, सरकार उपलब्ध कराएगी।

बता दें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सोनमणि बोरा को राजभवन सेक्रेट्री के चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। 2002 बैच के आईएएस अमृत कुमार खलखो को बस्तर कमिश्नर पद से हटाकर उन्हें कृषि विभाग के सचिव के साथ-साथ राज्यपाल के सचिव के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं 2009 बैच के आईएएस केडी कुंजाम को राजभवन के सचिवालय के संयुक्त सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। अभी केडी कुंजाम जीएडी के ज्वाइंट सेक्रेट्री के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here