मुंगेली नाका में एक पार्टी के दौरान पार्किंग से हुई थी चोरी
बिलासपुर, 18 मई। बीएमडब्ल्यू कार का दरवाजा खोलकर सोने व हीरे के आभूषण की चोरी करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे सारा माल बरामद कर लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।
खपरगंज निवासी परेश अग्रवाल द ग्रैंड भगवती ज्वेलर्स के संचालक हैं। 17 जनवरी को वह अपनी नई बीएमडब्ल्यू कार से अपने दादा अशोक अग्रवाल के यहां मुंगेली नाका स्थित निवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां पर उसने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ी की थी। उसने अपने बैग में रखे हीरे एवं सोने के आभूषण को कार में ही छोड़ दिया था। वापस आने पर पाया कि कार का दरवाजा खुला हुआ है और बैग में रखे हीरे और सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। उसने सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने हाल ही में चोरी के मामलों में आरोपियों की तलाशी के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया था। इसे लेकर एडिशनल एसपी ओपी शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन भी किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम खान के नेतृत्व में पुलिस टीम इस मामले की तहकीकात के लिए लगाई गई थी। मुखबिर से सूचना मिली की घटना के दिन आयोजित पार्टी में एक फोटोग्राफर के साथ एक अपचारी बालक फोटोग्राफर भी था। वह अपने पास रखे हीरे व सोने के जेवरों के संबंध में लोगों से पूछताछ कर रहा था और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। कार्यक्रम के दौरान अपचारी बालक भी वहां उपस्थित था। पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि कार का दरवाजा खोल कर उसने हीरे और सोने के आभूषण चोरी की थी। अपचारी बालक से समस्त आभूषण जिसकी 5.5 लाख रुपये है, बरामद कर लिया गया।आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।