बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाने के अंतर्गत कानपुर होटल के समीप स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से 54 मोबाइल फोन की 30 अप्रैल को चोरी हो गई। दुकान के मालिक अंजर रबानी ने थाने में इसकी शिकायत की। सिटी कोतवाली प्रभारी मो. कलीम खान और उनकी टीम ने धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की तो आरोपी दो अपचारी बालक पकड़ लिये गये । पूछताछ के बाद उनसे 54 मोबाइल फोन, चार्जर, ईयर फोन, मोबाइल केबल आदि बरामद कर लिये गये।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here