बिलासपुर। शहर विधायक शैलेष पांडेय ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाते हुए सिम्स चिकित्सालय को विधायक निधि से 55 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। पहली बार विधायक निधि से एक साथ इतनी बड़ी राशि चिकित्सा सुविधा के लिए प्रदान की गई है।

इस राशि में से 17 लाख रुपये केजुएल्टी ओपीडी के सामने शेड निर्माण, 19 लाख रुपये माड्यूलर किचन, 5 लाख केजुएल्टी वार्ड रिनोवेशन, 9 लाख सिम्स भवन के ऊपर टेरेस शेड निर्माण पर खर्च किया जायेगा। इसके अलावा पांच लाख रुपये के अन्य कार्य किये जायेंगे।

पांडेय ने कहा कि शासकीय स्वास्थ्य सुविधाओं को निजी अस्पतालों की तरह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में उन्होंने यह राशि प्रदान की है। आने वाले समय में भी सिम्स की बेहतरी के लिए कई जरूरी बदलाव किये जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने विधायक पांडे की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए उन्हें बधाई दी है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here