भिलाई: कोरोना से मेयर व विधायक देवेंद्र यादव ने जंग जीत ली है। उन्हें एम्स रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया।3 अगस्त को रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दो दिन घर में रहने के बाद उनकी तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स में रेफर किया था। एम्स में 6 अगस्त और 9 अगस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।तब डॉक्टरों ने कहा था कि रिपोर्ट भले ही पॉजिटिव है लेकिन देवेंद्र की हालत में सुधार है। अब बुधवार की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसलिए उन्हें डिस्चार्ज किया गया।देवेन्द्र यादव ने ट्विट करते हु्रए कहा कि तीन दिन के होम आइशोलेशन व 7 दिन एम्स में रहने के बाद आज मुझे छुट्टी मिल गई है। सभी के आशीर्वाद व समर्थन के लिए धन्यवाद।
After 10 days of observation and with a recommendations of home isolation fr 7 days,I have been discharged from AIIMS Raipur.Thank u everyone for all ur wishes,blessings and support.#CG जीतेगा #Corona हारेगा ।। pic.twitter.com/ZHgxfjhN7A
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) August 12, 2020