बिलासपुर। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये आज हुए भूमिपूजन की कांग्रेस नेताओं ने भी खुशी मनाई। विधायक शैलेष पांडेय ने पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर पूजा पाठ व आरती की। उन्होंने शहर, प्रदेश व देशवासियों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की और राम मंदिर का निर्माण शुरू होने की बधाई दी।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल दोनों ने ही अपील जारी कर बुधवार की शाम को राममंदिर जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर शाम के समय घरों में पांच-पांच दीये जलाने की अपील की है। केशरवानी ने लोगों में दीये भी बांटे हैं।

दोपहर में मंदिर निर्माण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमिपूजन किये जाने के बाद शहर में कई जगह पटाखे और आतिशबाजी के साथ हर्ष व्यक्त किया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here