बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहर विधायक शैलेष पांडेय से बात कर शहर में लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर फोन पर चर्चा की। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीपीएल राशन कार्ड धारियों को मुफ्त चावल मिल रहा है। पांडेय ने मुख्यमंत्री से मांग की कि राशन दुकानों में दाल का वितरण भी शुरू किया जाये और जिन गरीब परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है उनके लिए भी कार्ड बनवाया जाये।
पांडेय ने मुख्यमंत्री को बताया कि सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। अस्पतालों में भी डॉक्टर और नर्स अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं। सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में एक 100 बिस्तर का आइसोलेशन सेन्टर बनाया जा रहा है। विधायक पांडेय ने आज इसका निरीक्षण आज किया। प्रशासन निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको तैयार किया जा रहा है इससे कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी सुविधा बिलासपुर मे भी हो सकेगी।
पांडेय के साथियों ने आज सुबह वार्ड 33 और 34 में जरूरतमंदों को दूध वितरित किया।