26 को आंदोलन के एक माह पूरा होने पर निकलेगी विशाल मौन रैली

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 28वें दिन विधायक शैलेष पांडेय शामिल हुए। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगला ग्राम समिति और सूर्यवंशी समाज के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल रहे। विधायक ने कहा है कि आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहनी चाहिए। 26 नवंबर को आंदोलन का एक माह पूरा होगा। इस दिन शाम पांच बजे गांधी चौक से मौन रैली निकलने वाली है, जिसमें सभी संगठनों के लोग भाग लेंगे।

बिलासपुर से महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए अखंड धरना आंदोलन राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में आज 28वें दिन जारी रहा। धरने में शामिल होने पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को बिलासपुर में चल रहे आंदोलन की पूरी जानकारी है। इस मांग को शीघ्र पूरा करने के लिए उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव अजय यादव को आवश्यक निर्देश दिया है। विधायक ने कहा कि वे आम जनता के विश्वास को नहीं तोड़ेंगे और मांग पूरी होने तक आंदोलन के साथ रहेंगे। उन्होंने विधानसभा में भी यह मांग उठाने की बात कही।

मंगला ग्राम समिति की ओर से रिटायर्ड आईएएस एस.एल. रात्रे ने कहा कि राज्य बनने के बाद बिलासपुर और रायपुर के विकास में 10 गुना अंतर आ गया है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता भी जिम्मेदार है। बिलासपुर के लोगों ने संघर्ष की आदत छोड़ दी है। आज हम फिर संघर्ष कर रहे हैं और यह आंदोलन सफल होगा। सूर्यवंशी समाज की ओर से साखन दर्वे ने कहा कि बिलासपुर के लोगों को लड़कर मांग पूरी करवाना आता है और यह लड़ाई अब मांग पूरी होने पर ही रुकेगी। सभा में ब्रजेश साहू और अन्नपूर्णा ध्रुव ने भी अपने विचार रखे।

शुक्रवार के आंदोलन में दिनेश निर्मलकर, लक्ष्मी कुमार गहवई, आर.एस.टण्डन, सालिक यादव, हेमगिरी गोस्वामी, जितेश विश्वकर्मा, नारायण साहू, क्रांति साहू, काशी रात्रे, उमेश कश्यप, निर्मल माणिक, लालाराम कुर्रे, जरीना खान, सरोजनी साहू सहित महिलाएं बडी संख्या में शामिल हुईं। इनके अलावा आंदोलन में कृष्ण कुमार शर्मा, रामशरण यादव, शेख फाजू, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, केशव गोरख, कमल सिंह ठाकुर, राजेश जायसवाल, आकाश दुबे, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, किशुन मरावी, योगी रात्रे, आलोक भास्कर, निशांत त्रिपाठी, प्रषांत खुटे, अतहर खान, व्ही.के.भीमटे, भुवनेश्वर शर्मा, मनोज गोस्वामी, पवन चंद्राकर, हरनारायण देवांगन, प्रकाश राव एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here