छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नेता बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक आज दूसरे दिन सक्ती और चंद्रपुर के खेत चलो अभियान में शामिल हुए। सक्ती के नंदेलीभाठा और चंद्रपुर के बाराकापा गांव में उन्होंने किसानों के साथ खेतों में हल चलाया। उनके साथ चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी गीतांजली पटेल और दर्जनों कार्यकर्ता भी शामिलहुए। किसानों को संबोधित करते हुए कौशिक ने कहा कि जोगी की सरकार बनने पर किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दिया जाएगा।