सदस्यों ने कहा- रायपुर, दुर्ग, भिलाई तक सीमित है विकास, अब दूसरे 25 साल बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर को समर्पित हों

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए कोई पैकेज घोषित नहीं किया गया। इस पर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने निराशा जाहिर की है। समिति ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन विकास अब भी रायपुर, दुर्ग और भिलाई तक सीमित है। बिलासपुर जैसे राज्य के दूसरे बड़े शहर को अब तक सर्वसुविधा युक्त एयरपोर्ट नहीं मिला है, जो विकास संतुलन पर सवाल उठाता है।

संघर्ष जारी रहेगा, रायपुर और दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

समिति ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए कोई घोषणा न किए जाने से वे निराश जरूर हैं, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा। समिति ने तय किया है कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान रायपुर में, और 2026 के लोकसभा बजट सत्र के समय दिल्ली में आवाज बुलंद की जाएगी। वहां संसद भवन के सामने प्रदर्शन कर बिलासपुर की हवाई मांग को मजबूती से उठाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ को संतुलित विकास की जरूरत – समिति

समिति ने राज्य स्थापना दिवस पर नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य जनसंघर्ष से बना है, लेकिन अपने उद्देश्य से भटक गया है। पिछले 25 सालों में विकास रायपुर-दुर्ग-भिलाई तक सीमित रहा, जबकि अगले 25 साल बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर जैसे पिछड़े संभागों को समर्पित होने चाहिए, ताकि राज्य का हर क्षेत्र बराबर प्रगति कर सके।

महा धरना जारी, नागरिकों ने जताई एकजुटता

समिति का महा धरना शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। इस अवसर पर रवि बनर्जी, बद्री यादव, जसवीर सिंह चावला, केशव गोरख, शिरीष कश्यप, प्रेमदास मानिकपुरी, समीर अहमद, चित्रकांत श्रीवास, रशीद बख्श, अशोक भंडारी, हरप्रसाद केवट, संतोष पीपलवा, मजहर खान, साबर अली, मनोज तिवारी, शेख अल्फाज, अनुराग पांडे, प्रतीक तिवारी, रमाशंकर बघेल, अनिल गुलहरे और अखिल अली सहित अनेक नागरिक शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here