बिलासपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के लोगों को हजारों करोड़ की सौगात देंगे। उनका 30 मार्च को बिलासपुर के ग्राम मोहभट्ठा में आगमन तय हुआ है, जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा को लेकर आज केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक होगा। सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभानी होंगी। तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ एवं सहायक नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और एसडीएम बजरंग वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here