नई दिल्ली।15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को अपना 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया, जो करीब 103 मिनट का रहा। उनका अब तक का सबसे लंबा संबोधन। भाषण में आत्मनिर्भर भारत, सुरक्षा, आर्थिक सुधार, युवाओं के लिए रोजगार और पाकिस्तान को सख्त चेतावनी जैसे मुद्दे छाए रहे।

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ और इंडस वॉटर ट्रीटी पर बयान ने खास ध्यान खींचा। प्रमुख समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टलों, यूट्यूबर पत्रकारों, एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रियाओं और राजनीतिक दलों की राय का विश्लेषण करने से माना जा सकता है कि लोगों ने भाषण को मजबूत और प्रेरणादायक माना गया, लेकिन कुछ ने घरेलू मुद्दों पर कमी की आलोचना की। आइए, सभी पहलुओं पर नजर डालें।

राष्ट्रीय मीडिया की प्रतिक्रियाएं और विश्लेषण

राष्ट्रीय स्तर के अखबारों और पोर्टलों ने भाषण को ‘दूरदर्शी’ बताया, लेकिन कुछ ने इसे चुनावी माना है।

  • द हिंदू (The Hindu): अखबार ने जीएसटी सुधारों और युवा रोजगार योजना की सराहना की। संपादकीय में लिखा कि ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स’ आम लोगों की जिंदगी आसान बनाएंगे। विश्लेषक स्वामीनाथन अय्यर ने कॉलम में पाकिस्तान को चेतावनी (‘भारत अब ब्लड एंड वॉटर नहीं बहेगा’) को सुरक्षा नीति की मजबूती बताया, लेकिन डिप्लोमेसी पर ज्यादा फोकस की जरूरत जताई।
  • टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India): 10 प्रमुख टेकअवे लिस्ट किए, जैसे ‘मेक इन इंडिया’ पुश, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर चेतावनी। कॉलमिस्ट चेतन भगत ने लिखा कि सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन और हाई-टेक इंडस्ट्री पर जोर युवाओं के लिए अच्छा है, लेकिन महंगाई-बेरोजगारी पर ठोस प्लान की कमी खली।
  • इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express): पूरी ट्रांसक्रिप्ट दी और विश्लेषण में कहा कि 103 मिनट का भाषण लंबा था, लेकिन जीएसटी रिफॉर्म्स और युवा स्किलिंग सराहनीय। राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने टिप्पणी की कि पाकिस्तान को चेतावनी (‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल सहन नहीं करेंगे’) मजबूत है, लेकिन किसान आंदोलन पर चुप्पी निराशाजनक।
  • एनडीटीवी (NDTV): टॉप कोट्स में ‘आतंकवादियों को जवाब देने के लिए सेनाओं को फ्री हैंड’ पर जोर। विश्लेषण में भाषण को विकास-केंद्रित बताया, लेकिन विपक्षी राज्यों पर हमले राजनीतिक लगे।
  • इकोनॉमिक टाइम्स (Economic Times): आर्थिक सुधारों पर फोकस, जैसे दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म्स। बिजनेस कॉलमिस्ट ने सराहा कि यह अर्थव्यवस्था मजबूत करेगा, लेकिन कहा है कि छोटे व्यापारियों की चिंताओं को नजरअंदाज किया गया।
  • फाइनेंशियल एक्सप्रेस (Financial Express): युवा पावर और हाई-टेक पर जोर को सराहा, लेकिन इंजन इंडिपेंडेंस जैसे मुद्दे रक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताए।

भाषण की प्रमुख बातें थीं-  पाकिस्तान को चेतावनी, जीएसटी सुधार, युवा रोजगार स्कीम, सेमीकंडक्टर उत्पादन, मेक इन इंडिया और ऑपरेशन सिंदूर। विश्लेषकों ने इन्हें ‘मजबूत विदेश नीति’ और ‘आर्थिक दूरदृष्टि’ बताया, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी और किसानों पर कम ध्यान की आलोचना की।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया की प्रतिक्रियाएं

विदेशी पोर्टलों ने पाकिस्तान को दी गई चेतावनी पर फोकस किया है और इसे क्षेत्रीय तनाव से जोड़ा है।

  • याहू न्यूज (Yahoo News): मोदी ने पाकिस्तान को हमलों पर सजा देने की धमकी दी, जो स्वतंत्रता दिवस पर मजबूत संदेश है। विश्लेषक ने इसे ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ के खिलाफ स्टैंड बताया, लेकिन शांति वार्ता की जरूरत पर जोर दिया।
  • काउंटरकरेंट्स (Countercurrents): ऐसे बयान भारत-पाक तनाव बढ़ा सकते हैं, जिम्मेदार बयानबाजी की जरूरत है।
  • अल जजीरा (Al Jazeera): कश्मीर मुद्दे पर चुप्पी की आलोचना, पाकिस्तान को चेतावनी क्षेत्रीय स्थिरता प्रभावित कर सकती है।
  • रॉयटर्स (Reuters): आर्थिक हिस्सों पर फोकस, कोई सख्त आलोचना नहीं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, भाषण भारत की बढ़ती ताकत का प्रतीक माना गया, लेकिन पाकिस्तान वाले हिस्से को ‘उकसावे वाला’ कहा गया है।

यूट्यूबर पत्रकारों की प्रतिक्रियाएं

यूट्यूब पर कई पत्रकारों ने भाषण का विश्लेषण किया, ज्यादातर सकारात्मक लेकिन कुछ आलोचनात्मक।

  • अशोक टंडन (Ashok Tandon): डीडी इंडिया पर सीनियर जर्नलिस्ट अशोक टंडन ने पीएम मोदी के भाषण पर इनसाइट्स शेयर किए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और आत्मनिर्भरता पर फोकस को राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती बताया, लेकिन कहा कि आर्थिक सुधारों को जल्द लागू करने की जरूरत है।
  • आर. राजगोपालन और प्रोफे. के.जी. सुरेश (R. Rajagopalan & Prof. K.G. Suresh): यूट्यूब पर इन सीनियर जर्नलिस्टों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस और पीएम के 12वें रेड फोर्ट एड्रेस का ब्रेकडाउन किया। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी और सेमीकंडक्टर मिशन को ‘गेम चेंजर’ बताया, लेकिन युवा बेरोजगारी पर ज्यादा डिटेल्स की कमी जताई।
  • बिजनेस टुडे (Business Today): लाइव एनालिसिस में एक्सपर्ट्स ने टेकअवे पर चर्चा की। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म्स को ‘दिवाली गिफ्ट’ कहा और ऑपरेशन सिंदूर को सुरक्षा नीति की सफलता बताया, लेकिन महंगाई पर कंट्रोल को लेकर सवाल उठाए।
  • अन्य यूट्यूब चैनल्स: कई चैनल्स जैसे हिंदुस्तान टाइम्स और एनडीटीवी ने भाषण के टॉप जाब्स को हाइलाइट किया, जहां पाकिस्तान पर ‘पनिश्ड बियॉन्ड इमेजिनेशन’ वाले बयान को मजबूत लेकिन जोखिम भरा बताया गया।

यूट्यूबरों ने भाषण को ‘लंबा लेकिन प्रभावी’ माना, फोकस आत्मनिर्भरता और सुरक्षा पर सराहा, लेकिन कुछ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर कम ध्यान दिया गया।

एक्स (X) पर प्रमुख प्रतिक्रियाएं

एक्स पर प्रतिक्रियाएं मिश्रित रहीं, ज्यादातर हाइलाइट्स शेयर करने वालीं। हजारों पोस्ट्स में से कुछ प्रमुख:

  • @nksharma1010 (CA NK SHARMA): भाषण के टेकअवे शेयर किए, जैसे ऑपरेशन सिंदूर, इंडस ट्रीटी और जीएसटी रिफॉर्म्स। इसे ‘स्ट्रैटेजिक और सिक्योरिटी एसर्शन’ बताया गया है।
  • @StopLossLagaKe (Dalal Street Memes): आत्मनिर्भरता और जीएसटी गिफ्ट को सराहा, लेकिन मिशन सुदर्शन चक्र को ‘डिफेंस बूस्ट’ कहा गया है।
  • @AlokKumra (Alok raghav): भाषण को ’12 सालों में सबसे पावरफुल’ बताया, इंडस ट्रीटी, ऑपरेशन सिंदूर और जीएसटी 2.0 पर फोकस किया है।
  • @ghoshspeaks (Ujjwal Ghosh): नेगेटिव रिएक्शन, कहा ‘नेशन को नादिर की ओर ले जाया जा रहा है’, जीएसटी रिफॉर्म्स पर सवाल किया गया है।
  • @SmartSyncServ: सेमीकंडक्टर चिप और जीएसटी रिफॉर्म्स को हाइलाइट किया, पाकिस्तान चेतावनी को ‘एसर्टिव’ बताया है।
  • @DDNewslive: लाइव एनालिसिस शेयर किया, 103 मिनट के भाषण को ‘लॉन्गेस्ट’ कहा और जीएसटी, डिफेंस शील्ड पर जोर।

इस तरह से एक्स यूजर्स ने भाषण को ‘इंस्पायरिंग’ माना, लेकिन कुछ ने ‘इल्यूजन’ और ‘नादिर’ जैसे शब्दों से आलोचना की। हैशटैग जैसे #IndependenceDay2025, #ModiSpeech आज ट्रेंडिंग रहे।

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं

दलों की राय बंटी हुई:

  • भाजपा (BJP): ‘ऐतिहासिक’ बताया, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी को सुरक्षा की मजबूती कहा। अमित शाह ने ट्वीट कर मोदी के भाषण को ‘विकसित भारत’ का रोडमैप माना।
  • कांग्रेस (Congress): राहुल गांधी ने आलोचना की। कहा- बेरोजगारी-महंगाई पर ठोस प्लान नहीं, सिर्फ जुमले। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीएसटी वादों को पुराना बताया।
  • आम आदमी पार्टी (AAP): अरविंद केजरीवाल ने युवा स्किलिंग को अच्छा कहा, लेकिन यह भी कहा कि केंद्र की नीतियां राज्यों को कमजोर कर रही हैं।
  • टीएमसी (TMC): ममता बनर्जी ने मोदी की बातों को संघीय ढांचे पर हमला माना, कहा- पाकिस्तान को चेतावनी से शांति प्रभावित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here