बिलासपुर। मुंगेली के विधायक व प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले की धर्मपत्नी द्वारिका मोहले का आज रायपुर के नारायणी हॉस्पिटल में निधन हो गया। मोहले के घर में कोरोना का कहर टूट पड़ा है। उनके संयुक्त परिवार में 18 लोग इसके चपेट में हैं।
मोहले की पत्नी द्वारिका (62 वर्ष) को दस दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये जाने पर नारायणी हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। बीती रात 2.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मोहले के भाई अधिन मोहले ने बताया कि हमारे संयुक्त परिवार में कोरोना का कहर टूट पड़ा है। परिवार के कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं, जिनमें से कुछ लोग अब ठीक भी हो रहे हैं। सभी घर में आइसोलेशन पर हैं और मुंगेली के चिकित्सकों की सलाह से उपचार कर रहे हैं।
द्वारिका मोहले जरहागांव के पूर्व विधायक चोवाराम खांडेकर की बहन तथा मुंगेली जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तरुण खांडेकर की बुआ थीं।
आज दोपहर मोहले के ग्राम दशरंगपुर में उनका कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।