आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
बिलासपुर। ड्यूटी कर दुकान से घर लौट रही युवती से छेड़खानी और मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीड़ित युवती टैगोर चौक के पास एक मेडिकल स्टोर में काम करती है। 23 अगस्त को रात 10.30 बजे उसे एक स्टाफ ने कुदुदंड चांदनी चौक के पास छोड़ा। युवती पैदल घर की ओर जाने लगी तो वहां से गुजर रहा आरोपी गोलू उर्फ पंडा दुबे स्कूटी मोड़कर उसके पास पहुंचा। उसने युवती को रोककर छूने की कोशिश की, मोबाइल नंबर मांगा। युवती घबराकर आगे बढ़ी तो आरोपी पीछे-पीछे आने लगा। युवती ने अपने दुकान के मालिक को यह बात फोन पर बताई तो उसने मदद के लिए अपने एक स्टाफ रवि छाबड़ा को बाइक से भेजा। आरोपी उस स्टाफ के साथ धक्कामुक्की कर मारपीट करने लगा। पीड़ित युवती ने यह देखकर घर पहुंचने के लिए दौड़ लगाई तो पीछा करते हुए आरोपी फिर आ गया। वह गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती घर के भीतर घुसने की कोशिश करने लगा। युवती ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की तो उसने गेट पर लात मारी, जिससे युवती के माथे पर चोट लगी। आवाज सुनकर मकान मालिक और उनकी पत्नी बाहर निकले। उन्हें देखकर आरोपी स्कूटी लेकर भाग गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। उसके विरुद्ध सिविल लाइन थाने में पहले से आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। आरोपी को पेट्रोलिंग स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।