विधायक शैलेष पांडेय ने जेडआरयूसीसी की बैठक में उठाया था मुद्दा
बिलासपुर। दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे ने रविवार 23 जनवरी से जून के सभी मंडलों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। जोन के तीनों रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधकों को इस संबंध में आदेश की प्रति भेज दी गई है।
कोरोना महामारी के बाद मार्च 2020 से यह सुविधा बंद कर दी गई थी। इस बीच दैनिक यात्रियों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि चूंकि यातायात सामान्य हो चुका है, अतः प्रतिदिन रोजगार और नौकरी के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मासिक सीजन टिकट फिर से शुरू की जाए। जेड आर यू सी सी की पिछली बैठक में विधायक शैलेष पांडेय ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
फिलहाल मेल एक्सप्रेस व स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के लिए ही एक्सप्रेस एमएसटी टिकट जारी किये जायेगें। कोरोना काल से ही जनरल डिब्बे बंद रखे गये हैं। बिलासपुर जोन के तीनों मंडलों में 70,000 से अधिक मासिक टिकट यात्री हैं जो रोजाना एक स्थान से दूसरे स्थान पर सफर करते हैं। अब उनकी महीने भर की यात्रा दैनिक किराए के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत राशि में हो जायेगी।