बिलासपुर। रेलवे द्वारा अलग-अलग ट्रेनों के पुराने कन्वेंशनल रैक को आधुनिक एलएचबी रैक से बदले जा रहे है । इसी कड़ी में हावडा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा मेल एक्सप्रेस के दूसरे रैक को आधुनिक एलएचबी रैक से बदला जा रहा है । यह सुविधा हावडा से 21 नवंबर से शुरू की जा रही है और एवं छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 23 नवंबर से होगी।

इस ट्रेन में एसी वन का एक, एसी टू के दो, एसी थ्री के चार , स्लीपर के 11 व एक जनरल डिब्बा होगा। इसके अलावा एसएलआर के दो कोच और एक पेन्ट्रीकार भी होगा।

एलएचबी (लिंक्ड होफमान बुश) कोच पुराने आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) के मुकाबले वजन में हल्का होता है। इसकी बेहतर ढुलाई और गति क्षमता होती है। यात्री सुरक्षा की बेहतर सुविधाएं भी इनमें उपलब्ध हैं और दुर्घटना होने पर डिब्बे एक दूसरे पर नहीं चढ़ते। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एलएचबी कोच ट्रेनों में लगाने की गति तेज की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here