प्रबंधन से की चर्चा, उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

बिलासपुर। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने आज एसईसीएल मुख्यालय के सामने आंदोलन कर रहे अप्रैंटिस का समर्थन किया और एसईसीएल प्रबंधन से उनकी मांगों पर गौर करने कहा।

आंदोलन स्थल पर उन्होंने कहा कि खदानों से हमारे जंगल, जमीन और जल खत्म हो रहे हैं। अमीर धरती की जनता और गरीब हो रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों को इस सम्पदा का लाभ नहीं मिल रहा है। आंदोलनकारियों की मांग को वे ऊपर उठायेंगीं।

एसईसीएल प्रबंधन से चर्चा के दौरान अप्रेंटिस को वापस नौकरी पर रखे जाने, ट्रेड के अनुसार उनसे काम लेने, गेवरा प्रोजेक्ट मे दुर्घटना से मृत्यु के मामले में श्रमिक हीरालाल के परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मुद्दों पर बात की। एसईसीएल प्रबंधन ने उचित कार्रवाई कर सूचित करने की बात कही है।

प्रतिनिधि मंडल में जिला शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महामंत्री सीमा सोनी, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक, ज़िला पंचायत सदस्य राजेश्वर, युवा कांग्रेस जावेद मेमन, एन एस यू आई के प्रदेश सचिव लकी मिश्रा, अप्रेंटिसशिप संघ के अध्यक्ष ऋषि पटेल, दुर्गा आदि शामिल थे।

सांसद वर्मा ने बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग को भी दिल्ली में उठाने की बात कही है। छत्तीसगढ़ भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव सहित अनेक कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here