बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और जनता से संवाद किया।

उन्होंने सबसे पहले छत्तीसगढ़ स्कूल में 25 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की डबल इंजन सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। विद्यालयों में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है ताकि नई पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

इसके बाद सांसद साहू कोटा स्थित सी. वी. रामन विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ आत्मनिर्भर भारत एवं नई शिक्षा नीति” विषय पर आयोजित सेमिनार में उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 को भारत को ज्ञान के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने वाली बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को कौशल आधारित शिक्षा, अनुसंधान और उद्यमिता के अवसर मिलेंगे।

साहू ने आगे जीएसटी बचत उत्सव में भी भाग लिया और कहा कि जीएसटी ने पूरे देश में टैक्स संरचना को सरल और पारदर्शी बनाया है। इससे व्यापारियों को सुगमता और उपभोक्ताओं को किफायती दर पर वस्तुएं मिल रही हैं। यह उत्सव ‘एक राष्ट्र–एक कर’ की भावना को मजबूत करता है।

शाम को भाजपा युवा मोर्चा बिलासपुर संभाग के कार्यक्रम में साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, आवास योजना, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन जैसी योजनाओं ने देश की तस्वीर बदल दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here