मुंगेली, (टेकचंद कारड़ा)।पुलिस ने जुए के एक बड़े फड़ पर धावा बोलते हुए 3 लाख रुपये से अधिक नगद रकम जब्त की और 9 जुआरियों को पकड़ा।

जुआ खेलने की सूचना मिलने पर बीती रात एसआई राजकुमार साहू अपनी टीम के साथ गीधा के खोपचा ढाबा के पास पहुंचे। वहां से थोड़ी दूर खेत में कुछ लोग जुआ खेलते पकड़ लिये गये।

इनमें अभिषेक ठाकुर, अजय उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, रामगोपाल दुबे, सुरेश ध्रुव, वासु परिहार, चित्र कुमार, संतोष सोनकर व छोटे रगड़े को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली। कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर भाग भी गये। आरोपियों के पास से तीन लाख 2400 रुपये जब्त किये गये। आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल व 7 मोबाइल फोन भी जब्त किये गये। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआएक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here