बिलासपुर। शहर में डेंगू के मरीजों के मिलने के बाद इसके रोकथाम के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। नगर निगम की टीम शहर में लोगों के घरों तक पहुंचकर जागरूकता अभियान चला रही है।
इस अभियान के तहत लोगों को डेंगू से बचने के लिये जरूरी सावधानी बरतने कहा जा रहा है। बचाव के तरीकों को बताने के लिये लोगों को घरों में पहुंचकर पम्फलेट बांटे जा रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी जोन में मैदानी स्तर पर कार्य शुरू किया गया है जिसमें गड्ढ़ों में जमा पानी निकालकर बर्न आयल डालकर भरकर बंद किया जा रहा है। मच्छरों को पनपने से रोकने एंटी लार्वा और फॉग का छिड़काव किया जा रहा है> इसके अलावा साफ़-सफाई तथा नाली जाम ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मितानिनों के साथ मिलकर डोर टू डोर सर्वे भी किया जा रहा है।
एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलने वाले इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए घर या घर के आस-पास किसी भी वस्तु जैसे,कूलर,फ्लावर पॉट,बर्तन या टंकी में पानी को बहुत दिनों तक जमा होने ना दें। पानी के जमा होने से उसमें डेंगू मच्छर के पनपने की आशंका अधिक रहती है।