बिलासपुर। नगर निगम के फूड सप्लाई सेंटर से दूसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 325 परिवारों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया । इसी तरह दूसरे क्षेत्र से आकर विभिन्न जगहों में ठहरे मजदूरों को 310 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने किए गए लॉक डाउन के कारण रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूरों के सामने भोजन सामग्री जुटा पाने जैसी समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोगों को निगम के फूड सेंटर द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। फूड सेंटर स्थापना के दूसरे दिन नगर निगम के फूड सेंटर के दिये गए मोबाइल नम्बर 9981997734 पर 325 परिवारों ने कॉल किया, जिन्हें जोन वार राशन उपलब्ध कराया गया। इसी तरह त्रिवेणी भवन, रैन बसेरा, सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, सकरी सामुदायिक भवन, राजकिशोर नगर समुदायिक भवन आदि जगहों पर रूके विभिन्न क्षेत्रों के मजदूरों को 310 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया गया। नगर निगम के फूड सप्लाई सेंटर पर दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लगातार कॉल आ रहे हैं। कॉल आने के बाद इन्हें संबंधित जोन को ट्रांसफर कर राशन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।
चावल और दाल का मिला दान
निगम के फूड सप्लाई सेंटर को अनाज भी दान में शहरवासियों द्वारा दिया जा रहा है। फूड सेंटर की स्थापना के दूसरे दिन 70 क्विंटल चावल और 3.80 क्विंटल दाल दान में मिला। इसी तरह नगर निगम के रिलीफ फंड में भी शहरवासियों द्वारा लगातार दान दिया जा रहा है।
यह दिया जा रहा है राशन पैकेट में
रोजी मजदूरी नहीं मिलने से राशन सामग्री नहीं जुटा पाने वाले एवं असहाय लोगों को निगम द्वारा शासन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन पैकेट में 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो आटा, 1 किलो नमक और आधा किलो खाने का तेल दिया जा रहा है।
कमिश्नर ने की सहयोग की अपील
निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय निगम की रिलीफ फंड एकाउंट नंबर और फ़ूड सप्लाई सेंटर में यथासंभव सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दान में मिले फंड और अनाज का उपयोग ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो लाकडाउन की वजह से अपने लिए भोजन की सामग्री व्यवस्था करने में असमर्थ है,उनके लिए राशन उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर निगम कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहरवासियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।