बिलासपुर। कोरोना महामारी के प्रकोप में अब बिलासपुर नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन भी आ गये हैं। आज उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 अगस्त को नगर निगम की सामान्य सभा की उन्होंने अध्यक्षता की थी। इस दौरान नगर निगम के महापौर सहित, कई पार्षद और अधिकारी उनके सम्पर्क में आये। उन्होंने सभी को अपना कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। नगर निगम आयुक्त और उनके परिवार के दो सदस्य पहले से ही कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। नगर निगम के कुछ अधिकारियों को भी कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। बिलासपुर में आज कोरोना के 25 नये मामले सामने आये हैं।