कोरोना वायरस के खतरे से निपटने की दिशा में लॉकडाउन की अवधि में अनूठी पहल
बिलासपुर। कोरोना वायरस के चलते लगे प्रतिबंधों के बीच लोग अनावश्यक सड़क पर निकलकर नियमों को न तोड़ें और लोगों को कोई असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए नगर-निगम प्रशासन ने भोजन, दवाओं तथा राशन की होम डिलिवरी सेवा शुरू कर दी है। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने इसके लिए वार्ड वार प्रभारियों की नियुक्ति कर उनके फोन नंबर जारी किये हैं। इस सुविधा में केवल सामान का मूल्य ही देना होगा, जिसकी दुकानदार से रसीद ली जायेगी। घर पहुंच सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।
होम डिलिवरी के लिए उप-अभियंता प्रिया सिंह को मोबाइल नंबर 7440944000 पर सुबह 8 बजे से 12 तक कॉल करके बुकिंग की जा सकती है। इसके पश्चात् वार्डों के लिये नियुक्त किये गये प्रभारी आपका सामान घर तक लेकर आयेंगे।
इस कार्य के लिए निगम के सहायक अभियंता गोपाल ठाकुर को नोडल अधिकारी एवं प्रभारी संपदा अधिकारी अनिल सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सुविधा से संबंधित जानकारी जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा मोबाइल नंबर 7000657399 एवं 9300085345 पर भी काल कर प्राप्त की जा सकती है।
वार्डों में डिलिवरी के लिये प्रभारी इस प्रकार तय किये गये हैः-