तखतपुर, (टेकचंद कारड़ा) हरेली पर्व मनाने के लिए मुर्गी लेने रात में पहुंचे दो युवकों ने मना करने पर पोल्ट्री संचालक और उसके बेटे पर हमला कर दिया, जिसमें बेटे की मृत्यु हो गई। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं।

मुंगेली जिले के जरहागांव पुलिस के अनुसार ग्राम लोहराकापा मे कोनी बिलासपुर निवासी दीपक कश्यप मुर्गी पोल्ट्री फार्म का संचालन करता है, जिसे ठरकपुर सीपत निवासी पंकज पटेल 21 वर्ष और उसके पिता राम प्रसाद पटेल 48 वर्ष के द्वारा किराए में लेकर संचालित किया जा रहा है। दोनों 7 अगस्त की रात में सोए थे। रात लगभग 9 बजे गांव के छोटू और बिकऊ दोनों हरेली पर्व मनाने के लिए मुर्गी लेने वहां पहुंचे। रामप्रसाद ने कहा कि कल सुबह आकर मुर्गी ले जाना अभी नहीं बन पाएगा। इस बात को लेकर दोनों गाली गलौज और विवाद करने लगे। इस पर रामप्रसाद हाथ पकड़कर दोनों युवकों को बाहर करने लगा। इस पर पास पड़े डंडे से दोनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। पिता को मार खाता देख पंकज पटेल जब बीच बचाव करने आया तब उसके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने पंकज के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here