बिलासपुर। दो दिन पहले उधारी मांगने के विवाद पर हुई युवक की हत्या के आरोपी को आज सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
17 जुलाई को की रात कोतवाली थाने के अंतर्गत डायमंड किराना स्टोर के पास आरोपी नवल दुबे कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान साइकिल से उसका परिचित मृतक प्रदीप पहुंचा। मृतक ने नवल को कुछ पैसे दे रखे थे जिसे वह वापस मांग रहा था। साइकिल से उतरने के बाद उसने नवल से कहा कि यहां क्यों बैठे हो। इस पर बात बढ़ी और आरोपी ने अपने पास रखे धारदार हथियार से प्रदीप वर्मा पर हमला कर दिया। अन्य लोगों ने प्रदीप के रिश्तेदारों को फोन पर खबर की। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां उसकी स्थिति गंभीर बताई गई तो परिजन उसे एक निजी अस्पताल केयर एंड क्योर लेकर गये। वहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। सीएसपी निमेश बरैया और थाना प्रभारी कलीम खान ने एक टीम बनाकर आरोपी की तलाशी शुरू की। आसपास के लोगों ने घटना के बारे में भ्रामक जानकारी दी जिससे आरोपी और मृतक के बीच क्या विवाद था इसकी जानकारी नहीं मिली। पुलिस को पता चला कि दो दिन पहले प्रदीप ने नवल से अपने रुपये वापस मांगे थे। नवल ने कहा कि उसके पास अभी सिर्फ सौ रुपये हैं। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद 17 जुलाई की शाम हत्या की वारदात हो गई।
पुलिस ने आज घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।