बिलासपुर। मजदूरी करने के लिए निकला युवक शाम को घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव शहर से 10 किलोमीटर दूर झाड़ियों और दल दल के बीच फंसा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई गई है।

चांटीडीह सरकंडा का सैयद कमाल (38 वर्ष) मजदूरी करता है। रविवार की सुबह वह काम पर निकला था लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सोमवार की सुबह उसका शव सैदा से घुरू जाने वाली सड़क के पास झाड़ियों और पानी के कारण बने दल दल में फंसा मिला। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान मिले। आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई। परिवार वालों ने किसी से उसकी रंजिश होने की जानकारी नहीं होने की बात कही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि मृत्यु कैसे हुई। मामले की विवेचना सकरी पुलिस कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here