फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी का आयोजन
बिलासपुर। फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी की ओर से रखी गई स्व. शेख गफ्फार मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुस्लिम समाज ने क्रिश्चियन समाज को हराकर ट्रॉफी जीत ली। समापन समारोह में मौजूद सांसद, विधायक तथा अन्य अतिथियों ने इस आयोजन की भरपूर तारीफ करते हुए गफ्फार भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रोमांचक मैच में मुस्लिम समाज के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत
लिया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार शेख इमरान को मिला तथा मैन ऑफ द सीरिज पुरस्कार भी मुस्लिम समाज टीम के मो. अजहरुद्दीन को मिला। अनुशासन व अच्छे खेल के लिये टीम व खिलाड़ी पुरस्कृत किये गये।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि सांसद अरुण साव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अर्जुन तिवारी, प्रमोद नायक, राजकुमार खेत्रपाल, महेश दुबे, प्रवीण जैन, संदीप शुक्ला, तैयब हुसैन व अकबर खान ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।
सांसद अरुण साव ने इस मौके पर कहा कि यह आयोजन बताता है कि युवा पीढ़ी अब खेल को गंभीरता से ले रही है। इस प्रतियोगिता से स्व. शेख गफ्फार की शोहरत ऊंचाईओं पर पहुंची है। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि गफ्फार भाई के साथ उन्होंने 35 साल काम किया है। वे
फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान सभी 25 टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। गफ्फार भाई की याद में यह दूसरा आयोजन है जो आगे भी हर साल किया जायेगा। स्व. शेख गफ्फार एक जिंदादिल इंसान थे वे सभी के चहेते थे। वे गरीबों, मरीजों और जरूरतमंदों की सेवा में आगे रहते थे।
अतिथियों व आयोजकों ने खिलाड़ियों और विजेता टीमों को बधाई दी। सभी अतिथियों को चेयरमैन भाटिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहजादी कुरैशी, एस रेड्डी, जावेदन मेनन, अख्तर खान, समीर अहमद, श्याम कश्यप, अजय यादव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व खिलाड़ी मौजूद थे।