मुंगेली। पथरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष गोपाल दास अनंत ने सभी पात्र लोगों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की है।
अनंत ने आज पथरिया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के लोगों के अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए टीका करण प्रारंभ हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कंपनियों को 50 लाख टीकों का आर्डर दिया है मगर आपूर्ति कम है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार सभी को फ्री वैक्सीन देने की घोषणा कर चुकी है। कुछ दिनों में सभी को टीका लगना शुरू हो जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष में लोगों से महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने, जरूरी कार्य से निकलने पर डबल मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने गर्म पानी पीने और भाप लेने की अपील भी की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here