बिलासपुर। रेलवे जोन बिलासपुर के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत नैनपुर-चिरईडोंगरी-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का मंडला फोर्ट तक विस्तार 13 अक्टूबर से किया जा रहा है।
केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इसका हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। अभी यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। यह ट्रेन नैनपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर 16.05 बजे शाम को मंडला फोर्ट पहुंचेगी। मंडला फोर्ट से यह ट्रेन 16.25 को रवाना होकर शाम 17.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। इसी तरह नैनपुर-जबलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन शाम 17.40को नैनपुर से रवाना होगी और 21.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। रेलवे ने गोंदिया कटंगी गोंदिया स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का विस्तार तिरोडी रेलवे स्टेशन तक भी कर दिया है।